9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवेकानंद के पैतृक आवास के बाहर अभिषेक के पोस्टर पर हंगामा

उत्तर कोलकाता के सिमला स्ट्रीट स्थित स्वामी विवेकानंद के पैतृक आवास के सामने तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की तस्वीर वाला एक पोस्टर लगाये जाने को लेकर सोमवार को बड़ा विवाद पैदा हो गया है. पोस्टर पर ‘वेलकम, युवराज’ लिखा था, जिस पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जतायी है.

कोलकाता.

उत्तर कोलकाता के सिमला स्ट्रीट स्थित स्वामी विवेकानंद के पैतृक आवास के सामने तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की तस्वीर वाला एक पोस्टर लगाये जाने को लेकर सोमवार को बड़ा विवाद पैदा हो गया है. पोस्टर पर ‘वेलकम, युवराज’ लिखा था, जिस पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जतायी है.

भाजपा का आरोप है कि पोस्टर में केवल अभिषेक बनर्जी की तस्वीर है, जबकि उसमें स्वामी विवेकानंद का कोई चित्र तक नहीं है. पार्टी का कहना है कि स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के दिन उनके पैतृक घर के सामने इस तरह का पोस्टर लगाना उनके अपमान के समान है.

शुभेंदु बोले, स्वामी विवेकानंद ही असली युवराज : इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ही असली युवराज हैं, उनके अलावा कोई युवराज नहीं हो सकता. वह पिछले 33 वर्षों से यहां आ रहे हैं. हर साल स्वामीजी की जयंती पर बैनर-होर्डिंग वह लगवाते हैं. लेकिन उस पर अपना नाम तक नहीं लिखवाते. यहां मुख्यमंत्री के भतीजे को युवराज कहने की जो कोशिश की गयी है, वह अहंकार को दर्शाती है.

सुकांत ने भी किया कटाक्ष : केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने भी पोस्टर की आलोचना करते हुए कहा कि स्वामीजी कभी यहां विचरण किया करते थे, आज यहां कोयला और मवेशी तस्करी से जुड़े लोग घूमते हैं. बंगाल की जनता को इन्हें उखाड़ फेंकना होगा, नहीं तो इस धरती पर विवेकानंद जैसे महापुरुष फिर कभी नहीं होंगे.

तृणमूल ने आरोपों को किया खारिज : दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को खारिज किया है. पार्टी प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती और राज्य की मंत्री शशि पांजा का कहना है कि समर्थक अभिषेक बनर्जी को युवराज के रूप में देखते हैं और यह पोस्टर किसी भी तरह से स्वामी विवेकानंद का अपमान करने के उद्देश्य से नहीं लगाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel