कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के तृणमूल के मुस्लिम विधायक को सड़कों पर फेंकने वाले बयान को लेकर कोलकाता के मेयर और तृणमूल कांग्रेस के नेता फिरहाद हकीम ने शुभेंदु की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा पर विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाया. फिरहाद हकीम ने बुधवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा असामाजिक तत्वों की पार्टी है. हमें कोई नहीं हरा सकता. पश्चिम बंगाल से भाजपा का सफाया हो जायेगा, क्योंकि वे केवल विभाजन की राजनीति करते हैं. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को विधानसभा के बाहर खड़े होकर विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि मैं उनकी पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) में जीतने वाले किसी भी मुस्लिम विधायक को सड़कों पर फेंक दूंगा. उनके इस बयान पर बुधवार को फिरहाद हकीम ने यह टिप्पणी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है