हल्दिया.
भगवानपुर इलाके में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के फ्लेक्स-पोस्टर फाड़े जाने को लेकर बुधवार को सियासी घमासान शुरू हो गया. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया. भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया है कि भगवानपुर ब्लॉक-एक के विभीषणपुर इलाके में भाजपा नेता अधिकारी की तस्वीर वाले फ्लेक्स-पोस्टर फाड़ दिये गये और उन्हें नाले में फेंक दिया गया. भाजपा नेता शंकुदेब पांडा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा : तृणमूल डर गयी है. इस तरह के काम कर भाजपा को नहीं रोका जा सकता. शुभेंदु के आने से पहले ही वे डर के मारे इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. अगर पुलिस प्रशासन ने आरोपियों को नहीं पकड़ा, तो भाजपा सड़कों पर उतरेगी. पांडा ने कहा कि भगवानपुर से चंडीपुर तक लगाये गये नेता प्रतिपक्ष के सभी फ्लेक्स-पोस्टर फाड़ दिये गये हैं. यह सुनियोजित राजनीतिक साजिश है, जिससे भाजपा के कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश की जा रही है. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. कांथी सांगठनिक जिला के तृणमूल अध्यक्ष पीयूष पांडा ने कहा : भाजपा अपने ही लोगों से अपने पोस्टर फड़वा रही है, ताकि उनका प्रचार हो. हम इस तरह की राजनीति में विश्वास नहीं करते. विधानसभा चुनाव करीब है, इसलिए भाजपा इस तरह की घटनाएं खुद करवा कर सुर्खियों में रहना चाहती है. उन्होंने कहा कि आम जनता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ थी, है और आगे भी रहेगी. भाजपा इस तरह की चालों से कोई राजनीतिक लाभ नहीं उठा पायेगी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बीते दो दिनों से इलाके में तेज हवाएं और बारिश हो रही हैं. कुछ फ्लेक्स हवा से उड़ भी सकते हैं. फिलहाल भगवानपुर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है कि पोस्टर वास्तव में किसी ने फाड़े या वे तूफान और बारिश में क्षतिग्रस्त हुए. पुलिस ने बताया कि इलाके में शांति बनी हुई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

