37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

वोट बैंक के लिए धर्म से खेल रहीं भाजपा व तृणमूल : नौशाद

इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दिकी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों ही दल वोट बैंक की राजनीति के लिए पश्चिम बंगाल में ‘धर्म के साथ खेल रही हैं’ और उन्हें आर्थिक विकास की कोई चिंता नहीं है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, कोलकाता

इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दिकी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों ही दल वोट बैंक की राजनीति के लिए पश्चिम बंगाल में ‘धर्म के साथ खेल रही हैं’ और उन्हें आर्थिक विकास की कोई चिंता नहीं है. सिद्दिकी ने कोलकाता के रामलीला मैदान में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सार्वजनिक रूप से अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है, लेकिन वास्तव में, दिखावे के लिए उसने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ ””””मौन समझौता”””” कर लिया है.

उन्होंने कहा, ‘हम वक्फ (संशोधन) अधिनियम का पूरी ताकत से विरोध करने की कसम खाते हैं. हम इसे विफल करने के लिए हर कदम उठाएंगे. लेकिन, तृणमूल इस अधिनियम के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयानबाजी तो कर रही है, लेकिन इसका विरोध करने को लेकर गंभीर नहीं है.’

आइएसएफ के विधायक ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि वे भाजपा के साथ ””””बैकडोर सेटिंग”””” (समझौता) कर रहे हैं. टीएमसी के कुछ शीर्ष नेताओं ने हजारों एकड़ भूसंपदा अजिर्त कर ली है. वे मुसलमानों सहित आम लोगों का कल्याण नहीं चाहते हैं.’ भांगड़ विधानसभा सीट से निर्वाचित आइएसएफ के एकमात्र विधायक ने आरोप लगाया कि टीएमसी ने आरजी कर अस्पताल की महिला चिकित्सक के दुष्कर्म और हत्या की जांच को दबाने की साजिश रची है, जिससे पता चलता है कि उन्हें आम लोगों की कोई चिंता नहीं है.

सिद्दिकी ने लोगों से धार्मिक आधार पर उन्हें बांटने की साजिश के प्रति सतर्क रहने का आग्रह करते हुए कहा कि शुभेंदु अधिकारी जैसे भाजपा नेता हिंदुओं से एकजुट रहने को केवल इसलिए कह रहे हैं, ताकि सत्ता में आने के लिए हिंदू वोटों का एक हिस्सा हासिल किया जा सके. सिद्दिकी ने दावा किया कि पुलिस कार्रवाई में आइएसएफ के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं, लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel