तेज रफ्तार बाइक ट्रक से टकरायी, एक की हालत गंभीर
बैरकपुर. खड़दह थाना अंतर्गत बीटी रोड पर सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गये. इनमें से बाइक सवार मोहम्मद कैफ अंसारी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, टीटागढ़ के तीन दोस्त तेज रफ्तार में बाइक से सोदपुर की ओर जा रहे थे. बीटी रोड पर उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गयी और एक ट्रक से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही खड़दह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बालू लदे ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है