14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय फुटबॉल टीम में बंगाल के खिलाड़ियों का नहीं हो रहा चयन

पश्चिम बंगाल के लोगों की हर स्तर पर उपेक्षा की जा रही है. बंगाल में अनुभवी फुटबॉलर होने के बावजदू उनका भारतीय फुटबॉल टीम में चयन नहीं किया जा रहा है.

स्वामी विवेकानंद की स्मृति में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करेगी राज्य सरकार

राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास का आरोप

संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल के लोगों की हर स्तर पर उपेक्षा की जा रही है. बंगाल में अनुभवी फुटबॉलर होने के बावजदू उनका भारतीय फुटबॉल टीम में चयन नहीं किया जा रहा है. ऐसा ही आरोप राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास ने लगाया है. गुरुवार को महानगर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने बताया कि बंगाल के खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह नहीं दी जा रही है. इसके लिए उन्होंने एआइएफएफ पर सवाल उठाये. इसके साथ ही मंत्री ने राज्य के क्रीड़ा विभाग की ओर से स्वामी विवेकानंद की 133वीं शिकागो भाषण की वर्षगांठ पर एक विशेष फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की है. गुरुवार को पत्रकार वार्ता में खेल मंत्री अरूप विश्वास ने बताया कि इस प्रतियोगिता का नाम स्वामी विवेकानंद कप जिला क्लब फुटबॉल चैंपियनशिप रखा गया है. इस मौके पर खेल राज्य मंत्री मनोज तिवारी, युवा कल्याण एवं खेल विभाग के प्रधान सचिव राजेश कुमार सिन्हा, भारतीय फुटबॉल संघ (आईएफए) के अध्यक्ष अजीत बनर्जी, सचिव अनिर्बान दत्ता, आईएफए के उपाध्यक्ष स्वरूप विश्वास, सौरभ पाल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

उन्होंने कहा कि युवा कल्याण और क्रीड़ा विभाग, इंडियन फुटबॉल संघ के सहयोग से इस चैंपियनशिप का आयोजन करेगा. यह प्रतियोगिता आगामी 11 सितंबर से प्रारंभ होगी, जो वह ऐतिहासिक दिन है जब वर्ष 1893 में शिकागो विश्व धर्म महासम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने अपना प्रसिद्ध भाषण दिया था. संयोगवश उसी वर्ष इंडियन फुटबॉल संघ की भी स्थापना हुई थी.

क्रीड़ा मंत्री ने बताया कि प्रतियोगिता में 23 जिले हिस्सा लेंगे. प्रत्येक जिले से आठ क्लब शामिल होंगे और प्रारंभिक दौर जिलेवार आयोजित किया जायेगा. यह टूर्नामेंट अंतर-जिला स्तर पर खेला जायेगा और इसका उद्घाटन स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित बेलूड़ मठ के मैदान में किया जायेगा.

अरूप विश्वास ने कहा कि यह आयोजन स्वामीजी को नमन करने और युवाओं के बीच खेल भावना तथा उनके आदर्शों को फैलाने का प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel