कहा: बंगाल में डर व हिंसा से चुनाव जीतना चाहती है तृणमूल
संवाददाता, कोलकाताप्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के लोग मुनाफा खा रहे हैं और राज्य कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है. श्री घोष ने सोमवार को कहा कि राज्य का विकास ठप हो गया है, क्योंकि तृणमूल सरकार मुनाफाखोर बन गयी है. मॉनसून के बाद सड़कों की हालत खस्ता है, लेकिन दिवालिया सरकार के पास इसे ठीक करने के लिए पैसे नहीं हैं. इसके अलावा, गोरखालैंड को लेकर ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गये पत्र के संदर्भ में, दिलीप घोष ने कहा कि केंद्र सरकार को अपना काम करने दिया जाना चाहिए. हर जगह राजनीति नहीं होनी चाहिए. राज्य में भाजपा नेताओं पर हो रहे हमले की घटनाओं को लेकर दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है.
उन्होंने तृणमूल पर डर और बल प्रयोग के जरिये चुनाव जीतने की कोशिश करने का आरोप लगाया और राज्य में लोकतंत्र की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाये. दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हर तरफ हिंसा बढ़ रही है. तृणमूल डर और धमकी देकर चुनाव जीतने की रणनीति अपनाती है. अगर जनप्रतिनिधि, सांसद और विधायक लोगों से खुलकर मिल नहीं सकते, तो लोकतंत्र का क्या मतलब रह जाता है? अगर ये लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिक चुनाव में कैसे हिस्सा लेगा? उन्होंने यह भी कहा कि जैसे-जैसे एसआइआर की संभावना बढ़ रही है, तृणमूल का तनाव बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते उनकी भाषा और रवैया बदल रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब सांसद और विधायक जैसे लोग जनता से नहीं मिल सकते, तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया कैसे सुचारू रूप से चल सकती है. भाजपा नेता ने तृणमूल सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है. राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराना जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

