संवाददाता, कोलकाता.
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महिला कर्मियों की सुविधा के लिए सियालदह के नारकेलडांगा रेल कॉलोनी में एक अत्याधुनिक महिला आरपीएफ बैरक का उद्घाटन किया गया है. सोमवार को पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सीमा देउस्कर ने फीता काटकर इस बैरक का उद्घाटन किया. इस नवनिर्मित बैरक का नामकरण ‘शहीद अश्विनी बी वाघारे आरपीएफ बैरक’ किया गया है, जो आरपीएफ की एक बहादुर महिला कांस्टेबल स्वर्गीय अश्विनी बलिराम वाघारे की समर्पित सेवा के सम्मान में रखा गया है. इस कार्यक्रम में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर, अपर महाप्रबंधक शैलेंद्र प्रताप सिंह, आइजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ पूर्व रेलवे अमिय नंदन सिन्हा, प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक पूर्व रेलवे डॉ उदय शंकर झा, सियालदह मंडल के डीआरएम राजीव सक्सेना आदि मौजूद थे. बैरक में आठ विशाल कमरे हैं, जिनमें 16 महिला आरपीएफ कर्मियों के रहने की व्यवस्था है. यहां जिम की सुविधा भी उपलब्ध है. साथ ही एक भोजन कक्ष, वाशिंग मशीन और वाटर प्यूरीफायर की व्यवस्था की गयी है. इस अवसर पर नारकेलडांगा रेल कॉलोनी स्थित आयुष वन में सामूहिक पौधारोपण अभियान भी चलाया गया. सीमा देउस्कर और मिलिंद देउस्कर ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक और फलदार पौधे लगाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

