9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरहमपुर : मो युनूस व शाहबाज को बनाया गया राक्षस, डोनाल्ड ट्रंप भी दिखे असुर के रूप में

भारत के दुश्मनों को इस बार दुर्गापूजा में असुर का दर्जा दिया गया है.

संवाददाता, कोलकाता

भारत के दुश्मनों को इस बार दुर्गापूजा में असुर का दर्जा दिया गया है. इस बार पूजा मंडप में महिषासुर की जगह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ राक्षस की भूमिका में नजर आये. यह मंडप मुर्शिदाबाद जिले के बरहमपुर में बनाया गया है. भारत पर भारी टैरिफ लगाने के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी असुर बनाया गया है.

जिले के बरहमपुर स्थित खगड़ा श्मशान घाट दुर्गापूजा समिति ने मंडप में डोनाल्ड ट्रंप को राक्षस बनाया है. बरहमपुर खागड़ा साधक नरेंद्र स्मृति संघ का यह 83वां वर्ष है. इस वर्ष की दुर्गापूजा में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस की छवि में एक राक्षस बनाया गया है.

इस संबंध में पूजा आयोजकों का कहना है कि इस वर्ष उनके विचारों का दहन, उस दहन में भारत के पड़ोसी शत्रुओं को उजागर किया गया है. मूलतः पाकिस्तान और बांग्लादेश को ही माना जाता है, इसीलिए कलाकार ने यह मूर्ति देश के शत्रु के रूप में बनायी है.

लेकिन कोई यह नहीं बता रहा ये चेहरे किसने बनाये. हालांकि दर्शनार्थी एक नजर में कह सकते हैं कि ये मोहम्मद यूनुस और शाहबाज़ शरीफ़ के चेहरे हैं.

दूसरी ओर बरहमपुर के मूर्तिकार ने डोनाल्ड ट्रंप की मूर्ति बनायी. मूर्तिकार असीम पाल ने इस बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया. उन्होंने सस्पेंस बनाये रखा है. उन्होंने कहा : आगंतुकों को इसे वैसे ही देखना चाहिए जैसा वे इसे देखते हैं, इसे इसी तरह बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel