10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़ाबाजार : गेस्ट हाउस में मिला युवक का शव, श्वास नली में भोजन फंसने से मौत

बड़ाबाजार इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में एक युवक को अचेत हालत में पाया गया. घटना बुधवार सुबह 6.30 बजे की है.

संवाददाता, कोलकाता

बड़ाबाजार इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में एक युवक को अचेत हालत में पाया गया. घटना बुधवार सुबह 6.30 बजे की है. इस मामले की जानकारी सबसे पहले गेस्ट हाउस के सहायक प्रबंधक को हुई. खबर मिलते ही बड़ाबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम पवन कुमार दास (40) है. वह उत्तर बंगाल के जलपाइगुड़ी में स्थित मालबाजार का निवासी था. मंगलवार रात को वह इस गेस्ट हाउस में आकर ठहरा था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे तिलक साव नाम के एक व्यक्ति ने बड़ाबाजार थाने को फोन किया. उसने खुद को बड़ाबाजार इलाके के एक गेस्ट हाउस का सहायक प्रबंधक बताया. उसने बताया कि गेस्ट हाउस की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में फर्श पर एक निवासी बेहोश पड़ा है. उसके मुंह से उलटी निकली हुई है, फर्श पर उल्टी और खून भी देखा गया है.

खबर मिलते ही बड़ाबाजार थाने की पुलिस कैनिंग स्ट्रीट स्थित उक्त गेस्ट हाउस में पहुंची. युवक को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. हालांकि, उसकी जांच के बाद, ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस सूत्र बताते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने बताया कि मृतक के हाथ एवं शरीर के कुछ हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं. उसे देखकर प्रतीत होता है कि बिस्तर से गिरने से वह चोट लगी है. मृतक के पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में पता चला है कि पवन ने मंगलवार रात को काफी ज्यादा शराब पी थी. इसके बाद खाना खाते समय किसी तरह से श्वास नली में भोजन फंस गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel