31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार से हथियार लेकर सियालदह पहुंचा आर्म्स डीलर गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक सूचना के आधार पर बिहार से बड़ी संख्या में हथियार लेकर कोलकाता पहुंचे एक आर्म्स डीलर को सोमवार तड़के सियालदह स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, कोलकाता

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक सूचना के आधार पर बिहार से बड़ी संख्या में हथियार लेकर कोलकाता पहुंचे एक आर्म्स डीलर को सोमवार तड़के सियालदह स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम हसन शेख (42) बताया गया है. सोमवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने आरोपी को 31 मार्च तक एसटीएफ की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.

कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (एसटीएफ) वी सोलोमन नेशा कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर सोमवार सुबह सियालदह स्टेशन क्षेत्र में निगरानी की जा रही थी. हाटेबाजार एक्सप्रेस के स्टेशन पहुंचने पर एसटीएफ के जांचकर्ताओं ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने एक युवक को देखा तो उन्हें संदेह हुआ. उसके बैग की तलाशी लेने पर बड़ी सफलता मिली. वह बड़े पैमाने पर आग्नेयास्त्र अपने कपड़ों के अंदर छिपाकर लाया था. उससे पूछताछ में पता चला कि वह मालदा के कालियाचक का निवासी है. बिहार के कमरिया इलाके से वह इन हथियारों को लेकर कोलकाता पहुंचा था. कोलकाता आकर इन हथियारों को सड़क मार्ग से मालदा ले जाने की फिराक में था. आरोपी के पास से छह अत्याधुनिक फायर आर्म्स व कारतूस जब्त किये गये हैं.

जांचकर्ता गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर अधिक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं. ये हथियार और कारतूस कहां ले जाये जा रहे थे? क्या गिरफ्तार व्यक्ति वाहक के रूप में कार्यरत है?

या फिर वह खुद अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल है? जांचकर्ता इन सवालों के जवाब तलाश रहे हैं.

इससे पहले भी एसटीएफ की टीम सियालदह स्टेशन के आसपास में छापेमारी कर अवैध हथियार भी जब्त कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel