लेक व्यू रोड की घटना, आरोपी किरायेदार हिरासत में
कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के लेक व्यू रोड इलाके में किराये पर लिये गये कमरे को खाली करने को लेकर हुए विवाद में एक किरायेदार ने मकान मालकिन पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल मकान मालकिन को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना पाकर लेक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी किरायेदार अनुराधा रमन को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अनुराधा ने कुछ दिनों के लिए एक कमरा किराये पर लिया था, लेकिन निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी वह कमरे को खाली नहीं कर रही थी. सोमवार देर शाम मकान मालकिन ने उसे कमरा खाली करने के लिए कहा, इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी. विवाद बढ़ने पर अनुराधा ने कथित तौर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मकान मालकिन को घायल कर दिया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमले में मकान मालकिन को कई गहरी चोटें आयी हैं और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. इस हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बता दें कि सोमवार को ही रामगढ़ इलाके में 50 वर्षीय निखिल पाल कुम्हार पर भी एक अज्ञात व्यक्ति ने सड़क किनारे स्थित एक वर्कशॉप में हमला किया था. खून से लथपथ हालत में मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे बाघाजतिन के निकट एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. निखिल के गले पर धारदार हथियार से चोट पायी गयी है. पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा सकी है कि हमलावर कौन था और हमला किस हथियार से किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

