प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने दी बधाई
संवाददाता, कोलकाता
इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलने जा रहा है. एक जापानी विश्वविद्यालय उन्हें डी लिट की उपाधि देने जा रहा है. जापान के प्रतिनिधि यह विशेष सम्मान देने के लिए 12 नवंबर को कोलकाता आ रहे हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री को राज्य के दो विश्वविद्यालयों द्वारा मानद डी. लिट की उपाधि दी जा चुकी है. इस बार यह पुरस्कार एक विदेशी विश्वविद्यालय द्वारा दिया जा रहा है.
जापान के योकोहामा राष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा ममता बनर्जी को मानद डी लिट की उपाधि दी जा रही है. 12 तारीख को धनधान्य सभागार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यह सम्मान वहीं दिया जायेगा. जापानी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. कलकत्ता विश्वविद्यालय ने 2018 में मुख्यमंत्री को डी लिट की उपाधि प्रदान की थी. तत्कालीन राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को यह सम्मान प्रदान किया था. उस समय इस सम्मान को लेकर विवाद हुआ था और कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक मामला भी दायर किया गया था. इसके अलावा सेंट जेवियर्स विश्वविद्यालय 2023 में मुख्यमंत्री को मानद डी लिट की उपाधि प्रदान की थी. मुख्यमंत्री को यह सम्मान मिलने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है. वह हमारे राज्य की मुख्यमंत्री हैं. इस सम्मान के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं.
वह कवि भी हैं, चित्रकारी भी करती हैं. उन्होंने 100 से ज्यादा किताबें भी लिखी हैं. शायद इसलिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

