11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुराग ठाकुर ने तृणमूल सांसद के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत

सदन में ई-सिगरेट पीने का मामला

सदन में ई-सिगरेट पीने का मामला

कहा- संसदीय मर्यादा और अनुशासन का घोर उल्लंघन किया गया

एजेंसियां, कोलकाता/नयी दिल्ली

भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखित शिकायत सौंपकर सदन के अंदर कथित तौर पर ई-सिगरेट पीने वाले तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इससे पहले अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को लोकसभा में तृणमूल सांसद का नाम लिये बिना यह मुद्दा उठाया था. अपनी शिकायत में भाजपा सांसद ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद को सदन की कार्यवाही के दौरान खुलेआम इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का इस्तेमाल करते हुए देखा गया.’ उन्होंने यह भी कहा कि सदन में मौजूद कई सदस्यों को यह कृत्य ‘स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था’.

ठाकुर ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के ‘पवित्र स्थान’ लोकसभा कक्ष के भीतर प्रतिबंधित पदार्थ और निषिद्ध उपकरण का ‘खुलेआम उपयोग’ न केवल संसदीय मर्यादा और अनुशासन का घोर उल्लंघन है, बल्कि संसद द्वारा बनाये गये कानूनों के तहत एक संज्ञेय अपराध भी है. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब सरकार और संसद ने तंबाकू और निकोटीन उत्पादों के सभी रूपों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, इस तरह का आचरण न केवल सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि एक बेहद गलत मिसाल कायम करता है और देश के युवाओं को एक खतरनाक संदेश देता है.

भाजपा सांसद ने अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘इसलिए, मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि वह नियमों और कानून के इस गंभीर उल्लंघन का तत्काल संज्ञान लें एवं सदन की उचित समिति या प्रणाली के माध्यम से घटना की जांच का निर्देश दें.’ उन्होंने बिरला से लोकसभा की कार्य प्रक्रिया एवं संचालन नियमों के अनुसार संबंधित सदस्य के खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का भी आग्रह किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अध्यक्ष से अनुरोध किया, ‘कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये और इसे रिकॉर्ड में दर्ज किया जाये, ताकि सदन की गरिमा और मर्यादा बनी रहे.’

बिरला ने गुरुवार को लोकसभा में ठाकुर द्वारा यह मुद्दा उठाने पर कहा था कि यदि इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज की जाती है, तो वह कार्रवाई करेंगे. देश में कुछ साल पहले ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel