संवाददाता, कोलकाता
ऑनलाइन निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से 1.75 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने गिरोह के एक अन्य सदस्य को गिरफ्तार किया है. लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गौरव पाल नामक आरोपी को गुड़गांव से गिरफ्तार किया है. उसे स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया. आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में गुरुवार को पेश करने पर कोर्ट ने उसे 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. पुलिस की तरफ से अदालत में बताया गया कि इस घटना में इसके पहले पुलिस ने इस गिरोह के चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस को गौरव पाल के नाम की जानकारी मिली. गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया.
इस दौरान सरकारी वकील ने कहा कि धोखाधड़ी के पैसे गिरफ्तार आरोपी के दो बैंक खातों में आए थे. जांच के लिए आरोपी से पूछताछ जरूरी है. यह कहकर आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजने का आवेदन अदालत में किया गया. अदालत ने गिरफ्तार आरोपी को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

