संवाददाता, कोलकाता
आनंदपुर थाना क्षेत्र के गुलशन कॉलोनी के पास पश्चिम चौभागा इलाके में शनिवार को अपराह्न सवा दो बजे के करीब एक प्लास्टिक फैक्टरी में भीषण आग लग गयी. दोपहर के समय अचानक धुआं उठते ही लोगों को आग लगने का पता चला. देखते ही देखते लपटें तेज हो गयीं और पूरी फैक्टरी आग की चपेट में आ गयी. फैक्टरी के आसपास संकरी गलियां और घनी बस्ती होने की वजह से आग फैलने का खतरा और भी बढ़ गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और दमकल विभाग के तीन इंजन घटनास्थल पर लाये गये. आग लगते ही आसपास के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद शाम करीब 5:10 बजे तक आग नियंत्रित कर ली गयी. फैक्टरी के पास एक मकान को भी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो आस-पास के घर और दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.अनुमान है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है या कोई और वजह, इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

