मृत युवक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
कहा- बांग्ला बोलने पर बांग्लादेशी समझ कर पीटा गया
हावड़ा. आमता के पूर्वी गाजीपुर इलाके के निवासी विद्युत बेरा (40) की छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. विद्युत वहां फर्नीचर की एक दुकान में कारीगर के रूप में काम कर रहा था. पुलिस ने उसका शव करंजिया थाना क्षेत्र की एक झाड़ी से बरामद किया.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि बांग्ला भाषा में बात करने पर स्थानीय लोगों ने उसे बांग्लादेशी समझ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. शव पर कई चोटों के निशान पाये गये हैं. जानकारी के अनुसार, विद्युत करीब नौ महीने पहले बिलासपुर काम के सिलसिले में गया था. 31 अक्तूबर को उसका फोन स्विच ऑफ हो जाने के बाद से परिवार उससे संपर्क नहीं कर पा रहा था. बाद में उसके साथी अमर दास की मदद से खोजबीन के दौरान शव बरामद किया गया. परिजनों ने बताया कि दुर्गापूजा के बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान था और फोन पर बताया था कि बांग्ला बोलने पर लोग उसे बांग्लादेशी कहकर धमका रहे हैं. परिवार ने छत्तीसगढ़ पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. इस बीच, तृणमूल कांग्रेस नेता मसूद आलम खान ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषियों पर हमले बढ़ रहे हैं.
केंद्र सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए. विद्युत का शव आमता लाया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

