मास्टरदा सूर्यसेन मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे महाप्रबंधक ने मेट्रो की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का दिया निर्देश
कोलकाता. मास्टर दा सूर्यसेन मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वारा नंबर दो के सामने अवैध रूप से बस स्टैंड बनाने का आरोप मेट्रो द्वारा लगाय गया है. मेट्रो रेलवे द्वारा मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त आरोप लगाते हुए कहा गया है कि मास्टरदा सूर्यसेन मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो के बाहर रेलवे की भूमि पर अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण करके बस स्टैंड बना दिया गया है. बार-बार अनुरोध और प्रयासों के बावजूद, इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया.मेट्रो का कहना है कि कुछ स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति निजी स्वार्थ के कारण मेट्रो रेलवे की जमी पर कब्जा जमाये बैठे हैं. मेट्रो अधिकारी जब अपनी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने गये तो स्थानीय कुछ लोगों द्वारा इसमें बांधा डाला गया. रेलवे का कहना है कि मास्टर जा सूर्यसेन मेट्रो स्टेसन के पास स्थित उक्त स्थान पर मेट्रो रेलवे विद्युत सबस्टेशन स्थापित करना तहता है, जिससे की मेट्रो का परिचालन शुरू हो सके.
मेट्रो की भूमि को तुरंत अतिक्रमण मुक्त किया जाये : जीएम
उक्त घटना के मध्य मंगलवार को मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी ने मंगलवार को मास्टरदा सूर्यसेन मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान मेट्रो रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ थे. श्री रेड्डी ने इस स्टेशन के प्लेटफॉर्म, कॉनकोर्स और बाहरी क्षेत्रों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को रेलवे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिया. मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी. उदय रेड्डी मंगलवार को जब उक्त स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंचे तो इस दौरान बड़ी संख्या में आरपीएफ कर्मी और अधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है