10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक बार फिर नाका चेकिंग के दौरान पुलिस पर हमले का आरोप, तीन आरोपी गिरफ्तार

जिला पुलिस के जवान मोथाबाड़ी इलाके में जब वाहनों की जांच कर रहे थे, तब कुछ युवकों ने एक कार के वैध दस्तावेज न होने का आरोप लगाया और इसका लाइव वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

मालदा जिले के मोथाबाड़ी में हुई घटना, हमले से एएसआइ घायल कोलकाता. राज्य में एक बार फिर पुलिस पर हमले की घटना सामने आयी है. इस बार मालदा जिले के मोथाबाड़ी में हमले की घटना हुई है. जिला पुलिस के जवान मोथाबाड़ी इलाके में जब वाहनों की जांच कर रहे थे, तब कुछ युवकों ने एक कार के वैध दस्तावेज न होने का आरोप लगाया और इसका लाइव वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो विवाद बढ़ गया और झड़प में मोथाबाड़ी थाने के एएसआइ रेजाउल करीम घायल हो गये. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि पुलिस रोजाना की तरह मोथाबाड़ी के गीता मोड़ इलाके में नाका चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक युवक ने पुलिस की कार्रवाई का लाइव वीडियो बनाना शुरू कर दिया. एक सिविक वॉलंटियर ने उसे रोकने की कोशिश की, जिससे विवाद शुरू हो गया. युवकों ने आरोप लगाया कि पुलिस खुद अवैध वाहन का इस्तेमाल कर रही है और स्थानीय लोगों से अवैध वसूली कर रही है. इसके बाद पुलिस और युवकों के बीच बहस तेज हो गयी. पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त बल बुलाया, लेकिन तब तक स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो चुके थे. विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने एएसआइ रेजाउल करीम पर हमला कर दिया. इस दौरान पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया. मामले को बढ़ता देख मोथाबाड़ी थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन तब तक माहौल तनावपूर्ण हो चुका था. बाद में वायरल वीडियो के आधार पर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. इस घटना के बाद राजनीतिक बहस भी छिड़ गयी है. हाल ही में राज्य की मंत्री साबिना यास्मिन ने एक बैठक में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये थे और कहा था कि यदि पुलिस अन्याय करती है तो समूची तृणमूल कमेटी थाने का घेराव करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel