संवाददाता, कोलकाता उत्तर बंगाल में भारी बारिश से तबाही के बीच आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. इस बीच उत्तर बंगाल से लौट रहे पर्यटक मुश्किल में हैं. दार्जिलिंग और कलिम्पोंग सहित उत्तर बंगाल के कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है. तीस्ता, तोरसा और अन्य नदियों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच पर्यटक सिलीगुड़ी आकर बागडोगरा हवाई अड्डे तक पहुंच रहे हैं, क्योंकि बागडोगरा से कोलकाता हवाई सफर से आ रहे हैं, लेकिन इस बीच हवाई किराया में उछाल होने का आरोप है. बताया जा रहा है कि पर्यटकों को कोलकाता वापसी की उड़ान के लिए टिकट बुक करने में परेशानी हो रही है. सिक्किम और दार्जिलिंग से वापसी के लिए पर्यटकों को फ्लाइट और कार से आने में भी किराये को लेकर दिक्कतें आ रही हैं. पर्यटकों के एक वर्ग ने शिकायत की है कि गंगटोक या दार्जिलिंग से लौटने के लिए एक कार का किराया 10 से 12 हजार रुपये तक मांगा जा रहा है. बागडोगरा एयरपोर्ट से फ्लाइट से लौटने वालों को और भी ज्यादा परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

