9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इसीएल और एचएलएफ लाइफ केयर के बीच हो गया समझौता

खुशखबरी. इसीएल के अस्पतालों में खुलेगा अमृत फार्मेसी का रिटेल आउटलेट

इसीएल के सेंट्रल हॉस्पिटल कल्ला, इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया अस्पताल और राजमहल एरिया में खुलेगा आउटलेट इसीएल के सीएमडी व अन्य निदेशकों की मौजूदगी में हुआ एमओयू पर हस्ताक्षर आसनसोल/सांकतोड़िया. इसीएल के विभिन्न अस्पताल परिसर में अमृत फार्मेसी का रिटेल आउटलेट खुलेगा, जिसे लेकर मंगलवार को इसीएल के साथ एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड का करार हुआ और समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया सम्पन्न हुई. एमओयू पर दोनों संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्ताक्षर किया. एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड की ओर से उप महाप्रबंधक (आरबीडी) संजय कुमार सिंह तथा इसीएल की ओर से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रभारी) डॉ. एसएन साहा ने समझौता पर हस्ताक्षर किया. इस अवसर पर इसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सतीश झा, निदेशक (तकनीकी/परिचालन) नीलाद्रि राय, निदेशक (मानव संसाधन) गुंजन कुमार सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) गिरीश गोपीनाथ नायर के अलावा इसीएल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सीएमओ (प्रभारी–प्रशासन) डॉ. समीर पोद्दार,, ईसीएल; डॉ. फैयाज़ अहमद, सीएमओ/एचओडी डॉ. फैयाज अहमद, केंद्रीय अस्पताल कल्ला के सीएमओ डॉ. जयजीत मुखर्जी और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, इसीएल मुख्यालय की डॉ. प्रियंका चक्रवर्ती उपस्थित रही. सीएमडी श्री झा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्रारंभिक चरण में इसीएल का केंद्रीय अस्पताल कल्ला, सांकतोड़िया अस्पताल और राजमहल एरिया कुल तीन जगहों पर अमृत फार्मेसी के आउटलेट खोले जाएंगे. ये आउटलेट इसीएल के कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के साथ-साथ आसपास के स्थानीय नागरिकों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करेंगे, जहां गुणवत्तापूर्ण दवाइयां रियायती दरों पर उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अतिरिक्त यह व्यवस्था इसीएल के विभिन्न क्षेत्रीय अस्पतालों एवं औषधालयों के लिए दवाइयों की थोक आपूर्ति को भी सुगम बनाएगी, जिससे आवश्यक औषधियों की सतत उपलब्धता सुनिश्चित होगी. यह पहल कर्मचारी कल्याण एवं सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में इसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इसीएल के अस्पतालों में अमृत फार्मेसी की स्थापना से सस्ती एवं सुलभ दवाइयों की उपलब्धता बढ़ेगी, सेवा दक्षता में सुधार होगा तथा इसीएल के कार्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को नयी मजबूती मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel