10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगासागर मेले की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन ने गंगासागर मेले की तैयारियों में तेजी लायी है.

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन ने गंगासागर मेले की तैयारियों में तेजी लायी है. हालांकि, समुद्र के कटाव से सागर तट पर सड़कें और घाटों का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण काम पूरा करना जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है. बताया जा रहा है कि नव नियुक्त डीएम अरविंद कुमार मीणा ने कार्यभार संभालते ही सभी विभागों को मिलकर तय समय में कार्य समाप्त करने का निर्देश दिया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. सुंदरबन विकास मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने बताया कि एक नंबर से दो नंबर स्नानघाट तक सड़कें अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन दो नंबर से छह नंबर तक का हिस्सा समुद्र के कटाव से काफी क्षतिग्रस्त है. प्रशासन ने सभी स्नानघाटों और आसपास की सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से शुरू कर दिया है, जिसे 15 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार श्रद्धालुओं के आगमन से काफी पहले ही सभी सुविधाएं सड़क, शौचालय, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, आवास और सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह तैयार रहें. अधिकारी लगातार स्थल निरीक्षण कर रहे हैं और कार्यों की प्रगति की निगरानी की जा रही है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस बार गंगासागर मेले में भीड़ पिछले बार की तुलना में अधिक होने की संभावना है, इसलिए सभी विभाग समन्वित रूप से काम कर रहे हैं.

, ताकि मेला सुचारू और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel