19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल के प्रवासी श्रमिकों से संबलपुर में मिले कांग्रेस नेता अधीर चौधरी

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को ओडिशा के संबलपुर में बंगाल के प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात की और कुछ राज्यों में समानांतर पुलिसिंग पर चिंता व्यक्त की,

संवाददाता, कोलकाता

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को ओडिशा के संबलपुर में बंगाल के प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात की और कुछ राज्यों में समानांतर पुलिसिंग पर चिंता व्यक्त की, जहां बंगाली मजदूरों से निजी व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर उनकी पहचान का प्रमाण मांगा जा रहा है.

चौधरी ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से इस प्रथा को रोकने का आग्रह किया. राज्य के मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर लोकसभा क्षेत्र से पांच बार के पूर्व सांसद चौधरी ने प्रवासी श्रमिकों को यह आश्वासन भी दिया कि कांग्रेस उनके साथ है. चौधरी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने यहां कुछ बंगाली प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि कांग्रेस उनके साथ है. मैंने उन्हें यह भी बताया कि इस मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष उठाया गया है.’’ उन्होंने मुर्शिदाबाद के जंगीपुर के रहने वाले 30 वर्षीय बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिक जुएल राणा की पिछले महीने संबलपुर में बीड़ी को लेकर हुए विवाद में हत्या पर चिंता व्यक्त की. यह भी आरोप लगाया गया था कि हमलावरों ने राणा को बांग्लादेशी घुसपैठिया होने का संदेह जताते हुए उसे आधार कार्ड दिखाने को कहा था, हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस आरोप का खंडन किया था.

चौधरी ने कहा, ‘‘कुछ राज्यों में समानांतर पुलिसिंग व्यवस्था चल रही है, जहां निजी व्यक्ति प्रवासी श्रमिकों से पहचान पत्र दिखाने को कह रहे हैं. इसे रोका जाना चाहिए और पुलिस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी प्रवासी श्रमिक को बांग्लादेशी घुसपैठिया होने के संदेह में गुंडों द्वारा परेशान ना किया जाये’’ लोकसभा में कांग्रेस के पूर्व नेता ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष उठाया है. चौधरी ने यह भी कहा कि वे इस मामले को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, संबलपुर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के संज्ञान में लाने की योजना बना रहे हैं.

कांग्रेस नेता चौधरी ने कहा, “मैं विभिन्न राज्यों में काम कर रहे बंगाली प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा के लिए लड़ूंगा. ” उन्होंने स्थानीय कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात की और उनसे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क रहने का आग्रह किया. चौधरी ने संबलपुर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उत्तरी रेंज के महानिरीक्षक हिमांशु कुमार लाल और संबलपुर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार भामू से भी मुलाकात की. चौधरी से मुलाकात के बाद लाल ने पत्रकारों से कहा, “स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के छह घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस जल्द ही आरोपपत्र दाखिल करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि आरोपियों को सजा मिले.” बंगाल के कुछ कांग्रेस नेताओं के साथ चौधरी ऐंथापली पुलिस थाना क्षेत्र के धनिपाली गये और कुछ बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात की. उन्होंने उस स्थान का भी दौरा किया जहां पिछले साल 24 दिसंबर को राणा की हत्या कर दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel