संवाददाता, कोलकाता
दुर्गापूजा पर उत्तर कोलकाता की राममोहन सम्मिलनी के दुर्गापूजा मंडप में बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा शनिवार की रात पहुंचीं और उनकी मौजूदगी ने माहौल को खास बना दिया. 80 के दशक की सुपरहिट फिल्म सरगम का गीत डफली वाले जैसे ही बजा, जया प्रदा अपने सिग्नेचर अंदाज में थिरक उठीं. उनके नृत्य ने पंडाल में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
गुलाबी सलवार-कमीज और सादे अंदाज में पहुंचीं जया प्रदा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी अदाकारी और नृत्य-भंगिमा देखकर लोग दंग रह गये. पंडाल में मौजूद तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष भी इस दृश्य को देखकर प्रभावित हुए. राममोहन सम्मिलनी की पूजा हर साल अनोखे थीम के लिए जानी जाती है.
इस बार थीम रखा गया था– देवी दुर्गा का आभूषण/गयनाबाड़ी का गौरव. इसमें ग्रामीण बंगाल की पारंपरिक और विलुप्तप्राय गयनाबाड़ी हस्तशिल्प कला को नये रूप में सामने लाया गया. इस अनूठी सोच के लिए राज्य सरकार की ओर से इसे सर्वश्रेष्ठ भावना श्रेणी में विश्व बंगला शारद सम्मान भी प्राप्त हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

