13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार्जशीट से पहले सीबीआइ ने लिये आरोपियों के वॉइस सैंपल

एसएससी नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में अंतिम चार्जशीट दाखिल करने से पहले सीबीआइ ने एक अहम कदम उठाया है. मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपियों के आवाज के नमूने लिये गये. यह प्रक्रिया बंद कमरे में पूरी की गयी.

कोलकाता.

एसएससी नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में अंतिम चार्जशीट दाखिल करने से पहले सीबीआइ ने एक अहम कदम उठाया है. मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपियों के आवाज के नमूने लिये गये. यह प्रक्रिया बंद कमरे में पूरी की गयी.

सीबीआइ सूत्रों के अनुसार, जिन पांच आरोपियों के नमूने लिये गये हैं उनमें पूर्व एसएससी अधिकारी सुबीरेश भट्टाचार्य, समरजीत आचार्य और पर्णा बसु तथा निजी संस्था के दो अधिकारी नीलाद्रि दास और पंकज बंसल शामिल हैं. जांच के दौरान सीबीआइ को हाल ही में एक ऑडियो-वीडियो फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी आपस में भ्रष्टाचार को लेकर बातचीत करते दिखायी दे रहे हैं. फुटेज की प्रामाणिकता की पुष्टि के लिए ही आवाज के नमूने एकत्र किये गये हैं.

सीबीआइ ने बताया कि एकत्र किये गये सैंपल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel