राष्ट्रीयकृत बैंक के एक ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक पर आरोप, मालिक फरार बैरकपुर. रहड़ा थाना क्षेत्र के बंदीपुर के डांगाडिघला के करात कल मोड़ स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर ग्राहकों से करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, उक्त ग्राहक सेवा केंद्र का मालिक उज्ज्वल मुखर्जी है, जो विगत कुछ दिनों से फरार बताया जा रहा है. सोमवार को नाराज ग्राहकों ने उक्त ग्राहक सेवा केंद्र के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उक्त ग्राहक सेवा केंद्र को बंद कर मालिक फरार है. बताया जाता है कि बैंक से लीज पर लेकर उज्ज्वल मुखर्जी नामक एक व्यक्ति ग्राहक सेवा केंद्र खोल कर चला रहा था. आरोप है कि उसने कई ग्राहकों से कई वर्षों के लिए फिक्स डिपोजिट कराया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 13 वर्षों से उज्ज्वल ने राष्ट्रीयकृत बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर ग्राहकों से करोड़ों रुपये फिक्स डिपॉजिट के तौर पर जमा लिये हैं. लेकिन गत दो दिसंबर से उक्त केंद्र को बंद कर दिया गया है. इससे उक्त बैंक में सैकड़ों ग्राहकों की जमा पूंजी डूबने का डर है. सोमवार को अपने जमा रुपये वापस करने की मांग कर ग्राहकों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्राहकों का दावा है कि करीब तीन हजार ग्राहक हैं. सभी ठगी के शिकार हुए हैं. ग्राहकों का कहना है कि लंबे समय से लोग पैसे जमा कर रहे हैं. दो सितंबर को उक्त ब्रांच के बंद होने के बाद ठगे गये ग्राहक, मालिक उज्ज्वल मुखर्जी को उनके घर गये लेकिन वहां पता नहीं चल रहा है. इसके बाद गुस्साये ग्राहकों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्राहकों का कहना है कि उनका सेविंग्स अकाउंट एक्टिव तो है, लेकिन फिक्स डिपॉजिट की रकम का कोई पता नहीं चल रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मालिक उज्ज्वल मुखर्जी ने उनके जमा रुपये वापस नहीं किये तो ग्राहक राष्ट्रीयकृत बैंक के मुख्य ब्रांच के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

