कोलकाता. विधाननगर के बागुईहाटी थाने की पुलिस ने एक महिला से सोने की चेन छीनने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से छीनी गयी चेन भी बरामद कर ली है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेख सूरज अली (26) के रूप में हुई है. उसे हुगली जिले के जंगीपुर से पकड़ा गया. गुरुवार को उसे बारासात कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. जानकारी के अनुसार, बुधवार को बागुईहाटी के अर्जुनपुर स्थित प्रमिला अपार्टमेंट की निवासी भारती पांडे ने शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि सात जुलाई की शाम को वह अपने पति के साथ चिनारपार्क से रिक्शे में लौट रही थीं, तभी रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी सोने की चेन छीन ली थी.
शिकायत के आधार पर बागुईहाटी थाने की पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच के बाद बुधवार रात शेख सूरज अली को पकड़ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

