प्रतिनिधि, बशीरहाट.
बशीरहाट सांगठनिक जिला के अध्यक्ष तापस घोष के खिलाफ भाजपा के पार्टी कार्यालय के बनाने के नाम पर व्यवसायी से जरूरी सामान लेकर पैसा नहीं देने का आरोप लगा है. रुपये नहीं मिलने पर अंत में व्यवसायी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को लिखित शिकायत की है. व
्यवसायी का आरोप है कि जिला अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय के नवीनीकरण के नाम पर व्यवसायी से मार्बल के पत्थर से लेकर कई सामान लिये. टाउन हॉल में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय के नवीनीकरण के लिए बशीरहाट के मिर्जापुर के व्यवसायी सुमित गोलदार से लाखों रुपये के सामान लिये गये. आरोप है कि 77 हजार रुपये अभी बाकी है लेकिन जिसे देने में कापी समय से भाजपा नेता आज-कल कर रहे है. व्यवसायी का कहना है कि बाध्य होकर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को लिखित शिकायत की है. इधर, भाजपा नेता तापस घोष का कहना है कि व्यवसायी से बहुत सारे सामान लिये गये थे, लेकिन कुछ पैसे ही बाकी हैं, जो दे दिये जायेंगे. व्यवसाय में बाकी रहता ही है. दे दिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है