23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिर में शिवलिंग तोड़ने का आरोप, शिवभक्तों में आक्रोश

असामाजिक तत्वों की करतूत से स्थानीय लोग आहत

हिंदू जागरण मंच ने घोषपाड़ा रोड पर किया अवरोध

भाजपा ने भी किया विरोध प्रदर्शन

बैरकपुर.

हालीशहर नगरपालिका के नौ नंबर वार्ड के बैद्यपाड़ा गंगा घाट पर देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शिव मंदिर के शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने का आरोप है. शनिवार सुबह गंगा घाट पर स्नान करने आये लोगों ने मंदिर के शिवलिंग को टूटा देख नाराजगी व्यक्त की. इस घटना के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने घोषपाड़ा रोड अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा समर्थकों ने भी विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची हालीशहर थाने की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया. स्थानीय लोग ने इस घटना में लिप्त आरोपियों को सजा देने की मांग की है. खबर पाकर मौके पर हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन भी पहुंचे. उन्होंने घटना की निंदा की और नये सिरे से शिवलिंग लाकर पूजा पाठ कर शिवलिंग को स्थापित किया गया. श्री घोष ने कहा कि लंबे समय से यह मंदिर है. रात में किसी ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस इसमें लिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि तीन दिनों में मंदिर का रिपेयर करवाया जायेगा. शनिवार की शाम भाजपा समर्थकों ने एक प्रतिवाद रैली भी निकाली. साथ ही कांचरापाड़ा गांधी मोड़ पर भाजपा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज बनर्जी, भाजपा नेता गोपाल कुमार साव समेत अन्य उपस्थित थे. इधर, इस घटना को लेकर भाजपा का आरोप है कि कुछ तृणमूल समर्थित बदमाशों ने ऐसा किया है. विरोध करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel