कोलकाता. विधाननगर (सॉल्टलेक) में एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है, जहां कलकत्ता हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रणेंद्र नारायण रॉय के वकील बेटे मनुजेंद्र नारायण रॉय को पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट किये जाने का आरोप लगा है. घटना बुधवार रात करीब 10:40 बजे सेक्टर-2 इलाके में हुई. सूत्रों के अनुसार, मनुजेंद्र के पुत्र सौरिंद्र नारायण रॉय घर से निकलकर कार में बैठ रहे थे, तभी सिविल ड्रेस में दो नशे में धुत पुलिसकर्मी पहुंचे और बिना कारण उन पर हमला कर दिया. फोन पर सूचना मिलने पर मनुजेंद्र मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें भी कथित तौर पर बुरी तरह पीटा गया. इस हमले में वकील गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि उनकी बाईं कूल्हे की हड्डी टूट गयी है और अस्पताल में भर्ती कर सर्जरी की तैयारी की जा रही है. गुरुवार को पीड़ित पक्ष ने अदालत का रुख किया और तत्काल सुनवाई की मांग की. न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने अर्जी स्वीकार करते हुए विधाननगर डीसीपी को इलाके के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने का आदेश दिया. साथ ही आरोपी एएसआइ को फिलहाल ड्यूटी से हटाने का निर्देश दिया गया. अदालत ने पीड़ित को थाने जाकर प्राथमिकी दर्ज कराने और हलफनामा दाखिल करने के लिए भी कहा है. मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी.
इधर, पीड़ित परिवार ने राज्य के गृह सचिव, पुलिस आयुक्त और विधाननगर थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इस घटना से आक्रोशित बार एसोसिएशन ने विरोध जताते हुए हड़ताल का आह्वान किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

