संवाददाता, कोलकाता
सॉल्टलेक की एक महिला से 6.68 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में विधाननगर पूर्व थाने की पुलिस ने केरल के पलक्कड़ जिले के नातुकले थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आनंदन पी थंबी (40) नामक एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. वह पलक्कड़ जिले के अलनल्लूर का निवासी है.
ऑनलाइन रिव्यू का लालच
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला का नाम दीप्ती जैन है. उन्होंने 31 मार्च को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे 6,68,900 रुपये की ठगी हुई है. महिला को व्हाट्सऐप पर एक मैसेज मिला, जिसमें एक रेस्तरां का रिव्यू लिखने पर पैसे देने का वादा किया गया था. साथ ही उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने का लिंक भी भेजा गया.
शुरुआत में महिला ने रिव्यू लिखे और उनके खाते में पैसे भी आये. इस तरह भरोसा दिलाने के बाद कुछ माह बाद रुपये आना बंद हो गये. इसके बाद उन्हें बताया गया कि उनका पैसा तकनीकी कारणों से अटका है और उसे छुड़ाने के लिए पहले कुछ रकम जमा करनी होगी. इस तरह जालसाज ने महिला से धीरे-धीरे 6,68,900 रुपये ऐंठ लिये.
केरल से दबोचा गया आरोपी
पैसे न मिलने पर महिला को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर केरल से गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी को बुधवार को स्थानीय कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

