डॉ अखिलेश अग्रवाल की टीम ने पांच घंटे तक किया जटिल ऑपरेशन
संवाददाता, कोलकाता
महानगर के आनंदपुर स्थित फोर्टिस अस्पताल में चिकित्सकों की एक टीम ने 14 वर्षीय किशोर की कटी हुई कलाई को सफलतापूर्वक पुनः जोड़ने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, यह किशोर मुर्शिदाबाद जिले का रहनेवाला है और उसका नाम समीर है.
एक मई की दोपहर, एक दुर्घटना के दौरान समीर की दाहिनी कलाई फसल काटने वाली मशीन में फंस कर कट गयी थी. उसके परिजन पहले स्थानीय अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक इलाज हुआ. इसके बाद समीर को कोलकाता लाया गया. लेकिन महानगर के पांच मेडिकल कॉलेजों ने या तो इलाज से इनकार कर दिया या बेड की अनुपलब्धता का हवाला देकर भर्ती नहीं लिया.
आखिरकार, समीर को आधी रात को फोर्टिस अस्पताल लाया गया. वहां उसे तुरंत भर्ती किया गया और एक घंटे के भीतर प्लास्टिक सर्जन डॉ अखिलेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में ऑपरेशन शुरू हुआ. यह जटिल सर्जरी रात एक बजे शुरू होकर करीब पांच घंटे तक चली. ऑपरेशन के दौरान कटी कलाई को पहले हड्डी से जोड़ा गया, फिर नसों, रक्त वाहिकाओं और अन्य ऊतकों को सावधानीपूर्वक पुनः जोड़ा गया.
डॉ अखिलेश अग्रवाल ने बताया : यह सर्जरी बेहद जटिल थी, लेकिन सफलतापूर्वक पूरी हुई.
समीर की उम्र अभी कम है, इसलिए हमें पूरा विश्वास है कि वह फिजियोथेरेपी के बाद सामान्य जीवन जी सकेगा. वर्तमान में समीर की स्थिति स्थिर है और उसे फिजियोथेरेपी दी जा रही है.
समीर के दादा बी शेख ने बताया : दुर्घटना के बाद हम बेहद चिंतित थे. कोलकाता के कई अस्पतालों ने भर्ती लेने से मना कर दिया. फोर्टिस ने न केवल त्वरित सहायता दी, बल्कि आधी रात को डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर हमारे पोते की कलाई जोड़ दी. हम बेहद आभारी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है