संवाददाता, कोलकातादक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर में सहपाठियों के साथ विवाद में 17 साल के एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. घटना स्टेशन के टिकट काउंटर के पास की है. मृतक की पहचान मनोजीत यादव के तौर पर हुई है. वह बरानगर का निवासी था और बागबाजार हाइस्कूल में पढ़ता था.
घटना के वक्त यात्री टिकट के लिए लाइन में लगे थे, तभी चीख-पुकार मच गयी. यात्रियों में भगदड़ मच गयी. स्टेशन परिसर में फर्श पर खून फैल गया. वारदात को अंजाम देने का आरोप मृत नाबालिग छात्र के सहपाठियों पर लगा है. इस घटना से मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने वारदात स्थल को घेर कर जांच शुरू कर दी. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अपराध किसने किया. सूत्रों के अनुसार, पुलिस मेट्रो स्टेशन और डनलप चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस ने मामले में अबतक चार सहपाठियों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि एक सहपाठी को पुलिस ने देर शाम हावड़ा स्टेशन से हिरासत में लिया.क्या है घटना : स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार अपराह्न 2.30 बजे के करीब दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन परिसर में कई छात्र आपस में भिड़ गये.
स्टेशन से बाहर निकलने से पहले ही किसी बात पर उनके बीच झगड़ा हो गया था. देखते ही देखते हाथापाई अचानक खूनी संघर्ष में बदल गयी. इसी बीच, एक छात्र ने अचानक दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से छात्र फर्श पर गिर पड़ा. स्टेशन के फर्श पर खून बहने लगा. वहां तैनात सुरक्षा गार्ड तुरंत मौके पर पहुंच गये. घायल छात्र को सागर दत्त मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.बताया जा रहा है कि स्कूल से घर लौटते समय छात्रों के बीच मेट्रो ट्रेन में भी विवाद हुआ था.
यात्री सुरक्षा पर उठे सवाल :
लोगों का कहना है कि मेट्रो स्टेशन पर हमेशा रेलवे पुलिस और सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं. इसके बाद भी कोई चाकू लेकर कैसे घुस गया. यह घटना न अब मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. कोई बैग में चाकू लेकर मेट्रो स्टेशन पर कैसे पहुंच गया ?एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्टेशन के टिकट काउंटर पर काफी भीड़ थी. दोपहर 2.30 बजे के छुट्टी का वक्त होने के कारण स्टेशन पर छात्रा की संख्या भी अच्छी खासी थी. तभी छात्र किसी बात को लेकर आपस में भीड़ गये. उनके हाथ में चाकू थे. ऐसा लगता है कि वह पहले से इसकी तैयारी कर के वहा पहुंचे थे.
क्या कहा मेट्रो रेल प्रवक्ता नेइस बीच, मेट्रो रेलवे के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि यह घटना दक्षिणेश्वर मंदिर की ओर प्रवेश द्वार के ‘गैर-टिकट क्षेत्र’ में हुई, न कि प्लेटफॉर्म या फ्लैप गेट के भीतर हुई. यह पूछे जाने पर कि क्या यह स्थान मेट्रो परिसर में आता है, तो उन्होंने इसका ‘हां’ में जवाब दिया, लेकिन कहा कि फ्लैप गेट से पहले और टिकट काउंटर के पीछे मानवीय रूप से हर व्यक्ति की गतिविधि पर नजर रखना संभव नहीं होता. उन्होंने बताया: घटना के बाद हमने स्थानीय थाने को तुरंत सूचना दी थी और हम प्रशासन के साथ समन्वय कर रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा कि ‘फ्लैप गेट’ पर ‘मेटल डिटेक्टर’ के साथ सख्त सुरक्षा जांच होती है और कोई भी हथियार लेकर उस परिक्षेत्र से अंदर नहीं जा सकता. उन्होंने कहा, ‘हालांकि, हम मौजूदा सुरक्षा प्रणाली का आकलन और मूल्यांकन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

