कोलकाता. रविवार को रेड रोड पर आयोजित दुर्गापूजा कार्निवल में बंगाल की संस्कृति और कला का अद्भुत नजारा देखने को मिला. मां दुर्गा का नयनाभिराम दर्शन हुआ. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने वरिष्ठ मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ कार्निवल में शामिल हुईं. अपराह्न 4:15 बजे ढाक की थाप के साथ कार्निवल की शुरुआत हुई. डोना गांगुली और उनके ट्रुप का प्रदर्शन दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. विभिन्न पूजा समितियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच मुख्यमंत्री भी खूब थिरकीं. उन्होंने मंच पर टॉलीवुड सितारों के साथ नृत्य किया और ढाक की थाप बजायी. कार्निवल में डीएल रॉय के ‘धनो धन्य पुष्पभरा आमदेर एई बोसुंधरा’, प्रतुल मुखर्जी के ‘अामी बांग्ला गान गाई’, मोनाली ठाकुर के ‘दुग्गा एलो’ और रबींद्रनाथ ठाकुर के प्रसिद्ध संगीत पर मुख्यमंत्री ने थिरकते हुए उत्सव का आनंद लिया. अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री ने मुख्यमंत्री द्वारा लिखे गये गीत पर शानदार नृत्य पेश किया. बाद में मीनाक्षी शेषाद्री और अन्य टॉलीवुड सितारों ने भी ममता के साथ झूमते हुए प्रस्तुति दी. भव्य मंच पर बंगाली फिल्म उद्योग, साहित्य और खेल जगत की हस्तियां मौजूद रहीं. 113 पूजा समितियों ने भाग लिया. रेड रोड के दोनों ओर लगभग 20,000 दर्शकों के लिए 30 विशाल स्क्रीन लगायी गयी थीं, ताकि दर्शक उत्सव का आनंद उठा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

