कोलकाता.
बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर शनिवार को वाममोर्चा ने सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश फैलाने के लिए पार्क सर्कस से राजा बाजार तक रैली निकाली. रैली में बड़ी संख्या में विभिन्न वामपंथी दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि भाजपा और तृणमूल एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं और वे राज्य का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. छह दिसंबर को भाजपा द्वारा शौर्य दिवस और अन्य दलों द्वारा काला दिवस मनाने की घोषणाओं के बाद पुलिस प्रशासन कोलकाता और आसपास के जिलों में पूरी तरह सतर्क रहा. शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

