11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेश घुमाने के नाम पर मोटी रकम ठगने का आरोपी पकड़ाया

विदेश घूमने जाने के इच्छुक लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

कोलकाता. विदेश घूमने जाने के इच्छुक लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बहूबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज करने के आरोप में पुलिस ने एक ट्रैवल एजेंसी के मालिक शेखर साहा को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस वर्ष जनवरी महीने में बहूबाजार थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने जांच में सबूत के आधार पर रविवार की रात शेखर साहा को गिरफ्तार कर लिया. आरोप यह है कि वह पैकेज के अनुसार यात्रा करने के इच्छुक लोगों से इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड सहित विभिन्न विदेशी देशों की यात्रा के लिए मोटी रकम वसूलता था. इसके बाद लोगों को विदेश घुमाने के नाम पर सिर्फ तारीख पर तारीख देता था. तीन लोगों ने बहूबाजार थाने में आरोपी के खिलाफ तीन शिकायतें दर्ज करायीं. शिकायत में एक व्यक्ति से एक लाख 95 हजार टाका, दूसरे व्यक्ति से एक लाख 30 हजार टाका तथा तीसरे व्यक्ति से 5 लाख 60 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया गया. सोमवार को शेखर साहा को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 28 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel