10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी कॉल सेंटर के जरिये विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाला गिरफ्तार

शहर में फर्जी कॉल सेंटर गिरोह की आड़ में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले गिरोह के शातिर सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गार्डेनरीच थाने की पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर एक इमारत में किया था रेडरेड के दौरान पकड़ा गया प्रमुख आरोपी, फर्जी वीजा से जुड़े कागजात एवं सिमकार्ड भी हुए बरामद

कोलकाता. शहर में फर्जी कॉल सेंटर गिरोह की आड़ में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले गिरोह के शातिर सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस घटना में पुलिस ने गार्डेनरीच इलाके में एक इमारत की पांचवी मंजिल पर छापेमारी कर वहां से एक रोहन अग्रवाल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम का निवासी बताया गया हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर इस इमारत की पांचवीं मंजिल पर फर्जी कॉल सेंटर खोलकर आम लोगों को फोन करके विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देते थे. उनके जाल में फंसने वाले लोगों को विदेश में नौकरी दिलवाने का प्रलोभन देकर कभी पासपोर्ट तो कभी वीजा बनाने तो कभी इंटरव्यू शुल्क देने की आड़ में किस्तों में मोटी रकम ठगते थे. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इस ठिकाने से फर्जी वीजा, सिम कार्ड, फर्जी सील और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गये हैं. सूत्रों के अनुसार, पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस ठिकाने पर छापामारी कर रोहन को गिरफ्तार कर लिया गया. यहां मौजूद रोहन से इस बारे में पूछताछ की गयी तो वह कोई जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस घटना में कोई अंतरराष्ट्रीय गिरोह शामिल है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel