9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

षष्ठी पर पूजा मंडपों में श्रद्धा का सैलाब

राज्यभर में दुर्गापूजा की धूम है. षष्ठी यानी रविवार की सुबह से ही महानगर स्थित पूजा मंडपों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी.

लोगों ने मां दुर्गा का किया दर्शन, पंडालों के थीम और शानदार सजावट ने किया आकर्षित

संवाददाता, कोलकाताराज्यभर में दुर्गापूजा की धूम है. षष्ठी यानी रविवार की सुबह से ही महानगर स्थित पूजा मंडपों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी. कोलकाता के मध्य, उत्तर और दक्षिण तीनों हिस्सों में पूजा मंडपों की सजावट और थीम ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया. मुदियाली क्लब, एकडालिया, हिंदुस्तान पार्क, राजडांगा उदयन संघ, बागबाजार, हाथीबागान और टाला पार्क, संतोष मित्रा स्क्वायर जैसे अन्य प्रमुख पूजा मंडपों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. इन मंडपों में विशेष रूप से आकर्षक सजावट और थीम प्रस्तुत की गयी हैं. दक्षिण कोलकाता के सुरुचि संघ और चेतला अग्रणी क्लब जैसे पूजा मंडपों में सुबह से लोगों की भीड़ देखी गयी. मौसम विभाग ने दुर्गापूजा के दौरान बारिश की संभावना जतायी है, फिर भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है. लोगों की भारी भीड़ के मद्देनजर कोलकाता पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गयी है. बड़े-बड़े पूजा मंडपों के पास पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त व्यवस्था है. वहां वॉच टॉवर व अन्य संसाधनों के जरिये निगरानी की जा रही है. कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी अलग-अलग जगहों पर पूजा मंडपों की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel