मालदा: चाचा ने अपने भतीजे की हत्या कर दी. घर के सभी लोगों के सामने ही चाचा ने हंसिये से वार करके भतीजे का गला काट दिया. गुरुवार रात यह घटना पुकुरिया थाने की संबलपुर ग्राम पंचायत के इसलामपुर गांव में घटी. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम चंदन रविदास (29) है. मृतक के […]
मालदा: चाचा ने अपने भतीजे की हत्या कर दी. घर के सभी लोगों के सामने ही चाचा ने हंसिये से वार करके भतीजे का गला काट दिया. गुरुवार रात यह घटना पुकुरिया थाने की संबलपुर ग्राम पंचायत के इसलामपुर गांव में घटी. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम चंदन रविदास (29) है. मृतक के भाई आनंद रविदास ने अपने चाचा प्रमोद रविदास, चाची छाया रविदास समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीच-बीच में चंदन और उसकी पत्नी पूजा के बीच झगड़ा होता था. इसे लेकर चाचा प्रमोद रविदास और चाची छाया रविदास मोहल्ले में उनकी निंदा करते रहते थे.
इसी बात को लेकर चंदन नाराज रहता था. गुरुवार को चंदन ने अपने चाचा को उसके परिवारिक झगड़े को लेकर आसपड़ोस और मुहल्ले में निंदा करने से मना किया. इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ. दोपहर में तो सब कुछ शांत हो गया, लेकिन रात में आरोपी चाचा-चाची ने कुछ लोगों के साथ भतीजे पर हमला बोल दिया. धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या कर दी.