कोलकाता: लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अहम बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रेल राज्य मंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने की.
मौके पर प्रदेश कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों व विभागों के अध्यक्ष व नेता मौजूद रहे. चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के प्रकोष्ठों व विभागों के नेताओं को कार्य बांट दिये गये हैं.
प्रदेश अध्यक्ष ने नेताओं को ज्यादा से ज्यादा जनसंपर्क बढ़ाने को कहा है. चुनाव प्रचार की तैयारियों की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस की ओर से तो शुरू हो गयी है, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में सीट बंटवारे को लेकर पार्टी में खींचतान जारी है. तृणमूल कांग्रेस व माकपा द्वारा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही प्रचार भी शुरू कर दिया गया है.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन : उधर, लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में सीट बंटवारे को लेकर प्रदेश कांग्रेस में गहमा-गहमी बनी हुई है. मंगलवार को अपने पसंदीदा व्यक्ति को उम्मीदवार बनाये जाने की मांग पर विधान भवन स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के समक्ष कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता मथुरापुर (एससी) सीट के लिए अपने किसी पसंदीदा व्यक्ति को टिकट देने की मांग कर रहे थे. बाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने उन कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और स्थिति नियंत्रित हो पायी.