रानीगंज: रांची पागल खाना से भागे एक 30 वर्षीय मेक्निकल इंजीनियर को रानीगंज आरपीएफ के सहयोग से परिजनों से मिलाया गया. आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमरजीत पंडित नामक मेक्निकल इंजीनियर मानसिक संतुलन बिगड़ जाने के कारण रांची में इलाजरत था. एक माह पहले अस्पताल कर्मियों को चकमा दे कर वह रांची से भाग गया था. रविवार की रात वह रानीगंज रेल स्टेशन पहुंच कर उत्पात मचा रहा था.
जानकारी पा कर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने किसी तरह से उक्त युवक को पकड़ कर हवालात में बंद कर पूछताछ की. पूछताछ में मिली जानकारी के बाद रांची पागलखाना को सूचित किया. रांची पागल खाना से पता चला कि युवक मेक्निकल इंजीनियर है. उसका घर गया और ससुराल कोलकाता में है.
रांची में उसे इलाज के लिए भरती किया गया था, जहां से पिछले माह वह भाग गया था. इसके बाद आरपीएफ की ओर से युवक के परिजनों को जानकारी दी गयी. जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजन पहुंचे. आरपीएफ ने युवक को परिजनों के हवाले कर दिया.