हादसे में 18 की हो गयी थी मौत
डीजीएमएस के महानिदेशक राहुल गुप्ता ने कहा कि खान दुर्घटना की समीक्षा कर रहे हैं
कोलकाता. खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) का कहना है कि ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (इसीएल) की लालमटिया खान दुर्घटना की समीक्षा के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
इस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गयी थी. डीजीएमएस के महानिदेशक राहुल गुप्ता ने कहा कि हम खान दुर्घटना की समीक्षा कर रहे हैं और इसके बाद सांविधिक प्रावधानों के अनुसार उचित कार्रवाई की जायेगी. 29 दिसंबर को लालमटिया की खुली खान के भीतर काफी भूमि धंस गयी थी. मलबा खनिकों के ऊपर गिर गया था. इस दुर्घटना में 18 लोगों की जान चली गयी थी. एक दशक में यह सबसे वीभत्स दुर्घटना है. प्रारंभिक जांच के अनुसार डीजीएमएस शुरुआती संकेतों को अनदेखी किये जाने और इस दुर्घटना को रोकने के लिए सही कदम नहीं उठाये जाने से असंतुष्ट है.
