जानकारी के अनुसार, दीपक नस्कर का विवाह सात साल पहले बासंती थाने की उत्तर मोकामबेरिया की रहनेवाली सोनाली के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही ससुरालवालों ने सोनाली पर दहेज के लिए दवाब बनाना शुरू कर दिया था, जिसका खात्मा उसकी मौत के साथ हुआ.
इस घटना की चश्मदीद गवाह पांच वर्षीया बच्ची ने अपने बड़े चाचा पर मां की पिटाई कर हत्या व उसके बाद पिछवाड़े के बेल के पेड़ पर शव को लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दबिश बनाते हुए पति दीपक नस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी दयाल नस्कर व अन्य पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.