दार्जिलिंग : आगामी लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग-तराई-डुवार्स युनाइटेड डेवलप्मेंट फाउंडेशन के निर्दलीय उम्मीदवार डॉ महेंद्र पी लामा को समर्थन देने के विषय पर गोरखा लीग पार्टी ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है.
यह जानकारी गोरखा लीग के केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्षूमान प्रधान ने फोन पर दी. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग-तराई-डुवार्स युनाइटेड डेवलप्मेंट फाउंडेशन ने गोरखालैंड की आवाज बुलंद करने के कारण गोरखा लीग ने फाउंडेशन का नैतिक समर्थन किया है, लेकिन लोकसभा चुनाव के बारे में पार्टी ने अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया है.
आगामी कुछ दिनों में गोरखा लीग केंद्रीय कमेटी की बैठक दार्जिलिंग पार्टी कार्यालय में बुलायी जायेगी. बैठक में दार्जिलिंग-तराई-डुवार्स युनाइटेड डेवलप्मेंट फाउंडेशन के निर्दलीय उम्मीदवार पी लामा को समर्थन दिया जायेगा या नहीं, इस बारे में गहन चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा.