21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नोटबंदी: बाबा रामदेव ने किया मोदी का समर्थन, कहा- ममता बनर्जी की ईमानदारी पर कोई शक नहीं

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नोटबंदी का फैसला देश के आर्थिक विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इससे देश की आर्थिक व्यवस्था सुधरेगी. प्रधानमंत्री का फैसला ऐतिहासिक व साहसिक है, जो देश में पड़ा काला धन को बाहर निकालने का बेहतर तरीका है. ये बातें शनिवार को बाबा रामदेव ने राजभवन के बाहर संवाददाताओं से […]

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नोटबंदी का फैसला देश के आर्थिक विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इससे देश की आर्थिक व्यवस्था सुधरेगी. प्रधानमंत्री का फैसला ऐतिहासिक व साहसिक है, जो देश में पड़ा काला धन को बाहर निकालने का बेहतर तरीका है. ये बातें शनिवार को बाबा रामदेव ने राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहीं.

गौरतलब है कि शनिवार को वह राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे थे. राज्यपाल से मिलने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि इस फैसले से नकली नोटों का कारोबार, आतंकियों व नक्सलियों की फंडिंग पर भी अंकुश लगा है. प्रधानमंत्री के फैसले से देश की अर्थ व्यवस्था पटरी पर आयेगी.

डिजिटल इंडिया अभियान का किया समर्थन
वहीं, प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया अभियान का समर्थन करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां कैशलेस प्रणाली को लागू करना चाहते हैं, लेेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह नकदी व्यवस्था को ही खत्म करना चाहते हैं. अगर ऐसा होता, तो दो हजार व पांच रुपये के नये नोट बाजार में नहीं आते. वहीं, नोटबंदी पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किये जा रहे विरोध के संबंध में पूछे जाने पर बाबा रामदेव ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री सादगी भरा जीवन जीती हैं, हवाई चप्पल पहनती हैं. इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ईमानदारी पर कोई शक नहीं है. उनके विरोध के संबंध में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहीं न कहीं दिल से प्रधानमंत्री के फैसले काे मान रही हैं. लेेकिन वह क्यों विरोध कर रही हैं, यह कह पाना संभव नहीं है. लगता है नोटबंदी के कारण लोगों को हो रही समस्याओं की वजह से वह इसका विरोध कर रही हैं. नोटबंदी को जिस प्रकार से लागू किया गया, इससे मुख्यमंत्री नाराज हैं. हालांकि दिल से मुख्यमंत्री नोटबंदी के पक्ष में हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel