13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इडी के छापे में दो कारोबारियों के घर से मिले 90 लाख रुपये

इडी की टीम ने गोपीबल्लभपुर में शेख जहीरुल शेख नामक एक अन्य बालू व्यवसायी के घर की भी तलाशी ली.

बालू तस्करी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने की है कार्रवाई

संवाददाता, कोलकाता

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बालू तस्करी के मामले में सोमवार को राज्यभर में 22 जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान बालू कारोबार से जुड़े दो व्यवसायियों के घर से लगभग 90 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. जांचकर्ताओं ने सोमवार सुबह से देर रात तक लगातार छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान मेदिनीपुर में रहनेवाले बालू के धंधे से जुड़े व्यापारी के घर से करीब 65 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. इसके अलावा, इडी सूत्रों के अनुसार, झाड़ग्राम के गोपीबल्लवपुर में एक अन्य व्यापारी के घर से करीब 25 लाख रुपये नकद की राशि बरामद की गयी है. इडी सूत्र बताते हैं कि राज्य में कई जगहों पर अचानक छापेमारी अभियान चलाया गया था. इस दौरान सोमवार सुबह करीब 8 बजे मेदिनीपुर शहर से सटे शिरोमणि नंबर 5 इलाके के जमुना बली में व्यवसायी सौरव राय के घर की तलाशी शुरू हुई. इडी के अधिकारी तीन वाहनों में पहुंचे थे. करीब 13 घंटे बाद अधिकारी बालू व्यावसायी के घर से निकले. उनके पास दो बैग थे. पता चला है कि व्यवसायी के घर से 65 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन, कई जरूरी दस्तावेज और खनन से जुड़े दस्तावेज बरामद किये गये हैं.

जांच में पता चला है कि सौरभ की झाड़ग्राम में कई रेत खदानें हैं. लालगढ़ में उनका एक विशाल बंगला और कार्यालय है. सौरभ वहीं से अपना कारोबार चलाते हैं. व्यवसायी अपनी मां, पत्नी और इकलौते बेटे तथा बहू के साथ जमुनाबली स्थित अपने घर में रहते हैं, हालांकि, सोमवार को वह घर पर नहीं थे.

दूसरी ओर, इडी की टीम ने गोपीबल्लभपुर में शेख जहीरुल शेख नामक एक अन्य बालू व्यवसायी के घर की भी तलाशी ली. जाचकर्ताओं के अनुसार, इस छापेमारी में लगभग 25 लाख रुपये बरामद हुए. उत्तर 24 परगना, नदिया और कोलकाता में कई स्थानों पर भी तलाशी ली गयी. इस दौरान बैंक के कई दस्तावेज एवं कुछ प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं. सभी कागजातों की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel