रुपनारायणपुर. इसीएल सालानपुर एरिया के गौरांडी ओसीपी संलग्न जामग्राम, भटाश इलाके में ब्लास्टिंग के कारण घरों में पड़ी दरारों का मुआयना करने के लिए क्षेत्रीय अभियंता के नेतृत्व में टीम ने भटाश गांव का दौरा किया. घरों में पड़ी दरारों की जांच के बाद ग्रामीणों को घरों की तत्काल मरम्मत का आश्वासन दिया गया.
सदन रहे कि एक माह पूर्व जामग्राम भटाश के ग्रामीणों ने ब्लास्टिंग के कारण जान माल की सुरक्षा को मुद्दा बनाकर गौरांडी ओसीपी में ब्लास्टिंग रोक दिया था और कैंप बनाकर ओसीपी के चारों ओर धरना पर बैठ गये थे. जिसके कारण पांच दिन तक ओसीपी में उत्पादन ठप रहा. ग्रामीणों का आरोप था कि ब्लास्टिंग के कारण उनके घरों में दरारें पड़ गयीं है.
तालाब का पानी सूख गया है. खेत की फसल बर्बाद हो रही है. इसीएल उनकी जमीन का अधिग्रहण कर ले. उसके उपरांत यहां कार्य करें. विधायक विधान उपाध्याय की मध्यस्थता में कंपनी प्रबंधन के साथ ग्रामीणों की बैठक के बाद स्थिति सामान्य हुयी है . कोलियरी में ब्लास्टिंग आरंभ हुआ. बैठक में हुए समझौता के आधार पर प्रबंधन ने ब्लास्टिंग के कारण पड़े घरों में दरारों का मुआयना किया और ग्रामीणों को उनके घरों की मरम्मत का आश्वासन दिया.