कोलकाता: रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने एवं विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों के यात्रियों की सहायता के मकसद से राज्य परिवहन विभाग ऐसे बेरोजगार युवकों को एक सप्ताह के अंदर बस रूट परमिट देने जा रहा है, जो बस चलाना चाहते हैं. राज्य परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय के अनुसार यह फैसला कुछ दिन पहले ही लिया गया है.
बस रूट परिमट लेने के इच्छुक युवकों को स्थानीय मोटर ह्वीकल्स ऑफिस से संपर्क करना होगा. सूत्रों के अनुसार नये बस रूट तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. विभिन्न सरकारी बस निगमों के एक ही रूट पर बस चलाने के कारण राज्य परिवहन विभाग को काफी घाटा सहना पड़ रहा है. इसके साथ ही विभाग ने निजी कंपनियों को इंटर-स्टेट बस सर्विस चलाने का भी आह्वान किया है. इसके साथ ही परिवहन विभाग निजी कंपनियों की सहायता से बनारस, इलाहाबाद इत्यादि स्थानों के लिए वाटर ट्रांसपोर्ट भी शुरू करने जा रहा है. राज्य परिवहन विभाग कर्मियों के लिए फिर से वीआरएस योजना शुरू होने जा रही है.
सूत्रों के अनुसार इससे पहले राज्य परिवहन विभाग के 800 कर्मी वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं. श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि राज्य के विभिन्न इलाकों में पवन हंस के साथ मिल कर हम लोग पहले ही हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू कर चुके हैं. अगर अन्य निजी कंपनियां इसी प्रकार राज्य में एयर सर्विस शुरू करना चाहती हैं, तो राज्य सरकार उनका स्वागत करेगी. श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि वाटर ट्रांसपोर्ट सर्विस चालू करने के लिए निजी कंपनियां मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर सकती हैं.