कोलकाता: राज्य के श्रम मंत्री पूर्णेदु बसु के निजी सुरक्षा कर्मी के सात महीने पहले चोरी हुआ रायफल मंत्री के घर के नजदीक एक नाले से गुरुवार को बरामद किया गया.
रायफल मंत्री के निवास स्थान अपर्णा एपार्टमेंट के नजदीक नाले से मिला. सफाईकर्मी ने बंदूक को देख कर इसकी सूचना बागुईहाटी थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने आकर बंदूक को बरामद किया.
गौरतलब है कि 25 जून को आवासन के अंदर से रायफल की चोरी हुई थी. डय़ूटी पर तैनात दो सुरक्षाकर्मियों ने आरोप लगाया था कि देर रात वे सोये हुए थे, तभी कोई उनका बंदूक ले कर फरार हो गया. एक सुरक्षाकर्मी ने पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन चोर भाग गये. रायफल से पांच राउंड गोली और बोल्ट हैमर गायब मिला. पुलिस घटना की जांच कर रही है.