कोलकाता : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के नेता कन्हैया कुमार को आज यहां भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा जब वह एक सम्मेलन में वक्ता के रुप में शामिल होने जा रहे थे.पुलिस ने कहा कि जैसे ही कुमार की कार महाजति सदन पहुंची, जहां एआईएसएफ और एआईवाईएफ ने संयुक्त रुप से सम्मेलन आयोजित किया था, भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कन्हैया पर सडे अंडे फेंकने शुरू कर दिये.
उन्होंने कुमार पर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया और उनकी निंदा की. जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया को कडी सुरक्षा के बीच किसी तरह उत्तरी कोलकाता के महाजति सदन ऑडिटोरियम में अंदर ले जाया गया.इस घटनाक्रम से व्यस्त सेंट्रल एवेन्यू पर यातायात बाधित हो गया.
पुलिस ने कहा कि तीन महिलाओं समेत दस प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए कन्हैया ने केंद्र पर असहिष्णुता का आरोप लगाया और हैदराबाद में दलित शोधछात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी का जिक्र किया.
